राजीव मिश्रा,भिलाई. पाटन क्षेत्र के ग्राम कानकोट में एक नाबालिग छात्रा की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की शिनाख्त ग्राम कानकोट निवासी के रूप में हुई है.जो की कक्षा 11वी की छात्रा थी और सोमवार की रात से ही लापता थी. शुरूआती जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में उतई थाना पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने घर के पास ही गाय को चारा देने निकली थी. जिसके बाद वह लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद छात्रा की अधजली लाश खेत में पड़ी मिली.
जिसकी सूचना तत्काल उताई थाने को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का बारिकी से निरिक्षण किया. इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरूआती पड़ताल में पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि हो सकता है के आरोपियों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए छात्रा की हत्या कर उसे जला दिया. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.