आरिफ कुरैशी, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से 22 दिन पहले लापता हुई मादा चीता निरवा रविवार को सर्चिंग के दौरान प्रसिद्ध धोरेट सरकार बाबा मंदिर के पास जंगल से मिल गई है। जिसे हेल्थ चेकअप के लिए वन अमले द्वारा ट्रेंकुलाइज करके कूनो के बड़े-बाड़े में शिफ्ट किया गया है। प्रारंभिक जांच में निरवा पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई है। सीसीएफ उत्तम शर्मा ने प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी है।

सीसीएफ ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता निरवा को रविवार को सुबह लगभग 10 बजे कूनो राष्ट्रीय उद्यान के धोरट परिक्षेत्र इलाके में देखा गया जहां से उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैप्चर किया गया। निरवा पिछले 21 जुलाई से लापता हुई थी, जिसकी कॉलर आईडी से सैटेलाइट के माध्यम से मिलने वाली लोकेशन प्राप्त होना बंद हो गयी थी, तबसे उसकी खोज लगभग 22 दिनों से की जा रही थी। निरवा चीते की तलाश में 100 से भी ज़्यादा की संख्या में वन प्रबंध,वन स्टाफ़, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, वन्यप्राणी चिकित्सक तथा चीता ट्रेकर सम्मिलित थे, जिनके द्वारा कूनों के क्षेत्र में पैदल सर्चिंग पार्टियों के अलावा 2 ड्रोन टीमें, 1 डॉग स्क्वाड और उपलब्ध हाथियों से निरवा को ढूंढने का अभियान चलाया गया।

Read more-कांग्रेस के दिग्गज नेता जाएंगे जेल’: वीडी शर्मा बोले- एमपी में झूठ बोलने वालों की नहीं चलेगी, 2023 में चुनाव जीतने का किया दावा, कार्यकर्ताओं से की ये अपील

प्रतिदिन लगभग 15-20 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में खोजबीन की जा रही थी। तभी 12 अगस्त की शाम निरवा की लोकेशन सैटेलाइट के माध्यम से प्राप्त हुई। तुरंत ही सर्च टीमों को प्राप्त लोकेशन पर भेजा गया। दिन में भी सैटेलाइट के माध्यम से निरवा की 12 अगस्त की ही अन्य लोकेशन भी प्राप्त हुईं। डॉग स्क्वाड और ड्रोन टीमों की सहायता से वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा अंततः निरवा को शाम के समय लोकेट कर लिया गया, किन्तु वे उसे कैप्चर नहीं कर सके। रविवार को से ट्रेंकुलाइज करके बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया है। मौजूदा हालातों में कूनों नेशनल पार्क में एक शावक सहित 15 चीते मौजूद हैं, जिनमें 8 मादा और 7 नर चीते हैं, जिन्हें डॉक्टर और विशेषज्ञों की निगरानी में बाड़े में रखा गया है।

Read more- कांग्रेस नेता का विवादित बयान: केके मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को बताया ‘नमक हराम’, कहा- सरकार की चापलूसी कर रही पुलिस, 4 महीने बाद…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus