शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपहृत बच्ची मिल गई है। आईएसबीटी पर अपहरण करने वाले को पुलिस ने घेरा और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस के डर और बचने के चलते बच्ची को छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

16 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर कमल के पुष्प और चंद्र अर्पित कर श्रृंगार

दरअसल कल 5 साल की बच्ची का भोपाल में अपहरण हुआ था। 1100 क्वार्टर मंदिर से आरोपी ने बच्ची का अपहरण किया था। बच्ची के गायब होने के बाद पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग लगाई थी। बच्ची की तलाश कर रही पुलिस ने आईएसबीटी पर बच्ची को पहचाना।

Bhopal News: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची लापता, मां की शिकायत पर तलाश में पुलिस,

पहचानने के बाद आरोपी को पुलिस ने घेरा था। बच्ची के साथ आरोपी ने मारपीट की है। उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी की तलाश में हबीबगंज पुलिस जुटी है।

MP में गुलाबी सर्दी की दस्तक: भोपाल, इंदौर-सागर संभाग में गिरा रात का तापमान, कई शहरों का पारा 17 डिग्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H