संदीप सिंह ठाकुर,मुंगेली. लोरमी में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद अब किसानों को हुए नुकसान को लेकर क्षेत्र में राजनीति गरमाने लगी है. लोरमी विधायक पर क्षेत्र का दौरा नहीं करने का आरोप लगाते हुये छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ये कार्यकर्ता सांसद, विधायक के लापता होने का मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के सांसद विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ये कार्यकर्ता एक रैली के रूप में थाने पहुंचे और थाने पहुंचकर सांसद लखनलाल साहू और लोरमी विधायक तोखन साहू के लापता होने का आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की.
जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष त्रिपाठी का आरोप है कि फसल बरबाद होने से किसान परेशान है और सासंद विधायक इन किसानों की सुध तक नही ले रहे हैं और यही वजह है कि अब इन सांसद विधायकों को खोजने के लिए पुलिस से मांग की गई है.