पंकज सिंह भदौरिया,सुकमा. धुर नक्सल इलाकों में नक्सलियों की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और एक ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. साथ ही मजदूरों के साथ भी जमकर मारपीट की. घटना दोरनापाल थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने उपमपल्ली गांव की सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को एक-एक कर आग के हवाले कर दिया. वहीं नक्सलियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की जमकर पीटाई की और ठेकेदार हरिशंकर साहू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना की सूचना सीआरपीएफ के जवानों की दी गई जिसके बाद तत्काल जवान मौके पर पहुंचे और वाहनों को बुझाने में लगे हुए है. कुछ वाहनों की आग भी बुझाई जा चुकी है. हालांकि वाहनों में ज्यादा नुकशान नहीं हुआ है. घटना के बाद से जवानों ने आप-पास के क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण संपन्न होने के बाद नक्सली बौखलाए हुए है. जिससे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.