कर्ण मिश्रा , ग्वालियर। ग्वालियर में बीती शाम किले से लापता हुई महिला का शव बरामद हो गया है। महिला लंबे समय से डिप्रेशन में थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया और जांच शुरु कर दी है।
इसे भी पढे़ं : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, हैकरों ने पोर्न वीडियो किए अपलोड
मृतिका का नाम भारती दुबे है। महिला का शव किला तलहटी में झाड़ियों में फंसा हुआ था। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान कर जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला ने खुदकुशी की है या महिला किसी साजिश या दुर्घटना का शिकार हुई है।
इसे भी पढे़ं : छेड़खानी का विरोध करने पर सिरफिरे ने नाबालिग पर किया ब्लेड से हमला
बता दें कि बीते 4 अगस्त को महिला की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से महिला डिप्रेशन में रहने लगी थी। बहरहाल बहोड़ापुर पुलिस ने शव को मौके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढे़ं : 25 और 26 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान, यहां ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए बड़ी तादाद में वैक्सीनेशन सेंटर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक