लक्ष्मीकांत बंसोड़. डौंडी. 12 दिन से लापता 34 वर्षीय युवती की लाश आज जंगल में पेड़ पर लटकती हुई मिली है. शाम को ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. सूचना देने के बावजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुँची.
इस संबंध में जब हमने डौंडी थाना के प्रभारी से बातचीत की तो उनका कहना था कि उन्हें सूचना लगभग 7 बजे मिली है. रात होने वाली थी, इसलिए कल जाकर शव उतारने का फैसला लिया गया.
इधर हमें अपने सूत्र से जानकारी मिली कि पुलिस को सूचना शाम 5 बजे से पहले ही दी जा चुकी थी. इसके बावजूद पुलिस ने कह दिया कि शव कल उतारेंगे. सूत्र के मुताबिक थाने से घटना स्थल की दूरी महज 6 किलोमीटर है.
मगर डौंडी थाना प्रभारी का कहना है कि थाने से घटना स्थल की दूरी 15- 20 किलोमीटर से भी अधिक है. बता दें कि घटना स्थल ग्राम मरकाटोला की है. थाना प्रभारी ने बातचीत में यह भी कहा कि वे बालोद में आज बैठक में गए हुये थे, वे देर शाम ही लौटे हैं.