शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में ग्रामीण वोटर कांग्रेस (MP Congress) को सत्ता दिलाएंगे। इसकी कड़ी में कांग्रेस का मिशन (Mission) 2023 विधानसभा चुनाव के तहत पंचायती राज सम्मेलन (Panchayati Raj Conference) शुरू हुआ। भोपाल के रविंद्र भवन में पंचायती राज सम्मेलन में प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC chief Kamalnatjh) करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य शामिल होंगे। कांग्रेस विचारधारा के सरपंच भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय सम्मेलन: CM शिवराज ने गाया गीत, प्रवासियों ने 56 दुकान का चखा स्वाद, कहा- ये दबाके खाओ महोत्सव है
पंचयात प्रतिनिधियों के सम्मेलन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये हमारे बुनियादी जनप्रतिनिधि है। कठिन परीक्षा से चुनाव जीतकर सभी आये है। बीजेपी के पैसे, पुलिस और प्रशासन के बाद इन्होंने चुनाव जीता है। आज पंचायती प्रतिनिधियों की बातों को सुना जाएगा। कहा कि बीजेपी के पास आज केवल पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है।
ये भी पढ़ें- नशे का सौदागर गिरफ्तार: 20 लाख की स्मैक बरामद, DRM ऑफिस के पास ग्राहक के इंतजार में खड़ा था आरोपी
पंचायती राज सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि पंचायत चुनाव में खूब बेमानी की गई है। 7 से 8 महीने बाद ये सब नहीं चलेगा। सरकारी कर्मचारियों को फिर कमलनाथ ने चेताया कि 7 से 8 महीने बाद हमारी भी चक्की चलेगी। इस बार ये चक्की काफी बारीक पीसेगी। आज आप सब ने संकल्प ले लिया तो 2023 में हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक