रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि बीजेपी मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा मिशन 65 है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रियों को बताया जाएगा कि हर जिले की सीटों पर जीत का ज़िम्मा उसके प्रभारी मंत्री का होगा.

इस बैठक में प्रभार वाले जिले में जीत को लेकर मंत्रियों से उनका फीडबैक लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों से कहा जाएगा कि वे मिशन 65 में जी-जान से जुट जाएं. इसके तहत हर प्रभार वाले ज़िले में जीत की ज़िम्मेदारी प्रभारी मंत्री की होगी. प्रभारी मंत्री को उस जिले में ज़्यादा से ज़्यादा वक्त बिताने को कहा जाएगा.

उनसे ज़िले की हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने को कहा जाएगा. उनसे कार्यकर्ताओं और जनता दोनों से ज़्यादा से ज़्यादा जनसंपर्क करने को कहा जाएगा. उनसे कहा जाएगा कि हर उस सीट पर फोकस करना है जिस सीट पर बीजेपी कमज़ोर है. उन सीटों पर लोगों की नाराज़गी का कारण ढूंढना है और अगर उसका स्थानीय स्तर पर समाधान होता है तो ठीक है वरना उसकी रिपोर्ट नेतृत्व को देनी है. इसके बाद सरकार और पार्टी हालात को सुधारने के लिए समुचित उपाय करेगी.