रायपुर. छत्तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना लक्ष्य तय करके तैयारी में जुट गई हैं. भाजपा ने जहां 65 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, कांग्रेस ने भी मिशन 90 का आगाज किया है. इधर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ ने भी अपना टार्गेट बता दिया है. मिशन 72 से जेसीसीजे ने साफ कर दिया है कि इस चुनाव में 72 सीट जीतने की उम्मीद के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी.
हालांकि मिशन 72 पर जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी कहते हैं कि उनका आंकड़ों के मकड़जाल में कोई विश्वास नहीं है. लेकिन इतना तय है कि इस बार उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. जोगी ने कहा कि मिशन 72 के पीछे पार्टी के साथियों की सोच थी. वो चाहते थे कि मेरे 72वें जन्मदिन पर इसकी शुरुआत हो.
गौरतलब है कि अजीत जोगी इस साल 29 अप्रैल को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस दिन लाखों की संख्या में जेसीसीजे कार्यकर्ता साइंस कॉलेज मैदान में जुटेंगे. यहां पार्टी शक्ति प्रदर्शन के साथ मिशन 72 की अधिकारिक शुरुआत करेगी.