दिल्ली. करतारपुर कॉरिडोर का बेहद धार्मिक महत्व है. इसके जरिये सिखों के पवित्र स्थल को दर्शन के लिए भारत और पाकिस्तान के सिखों के लिए खोला गया है. सिख समुदाय अपने पवित्र स्थल में सहजता से पूजा पाठ कर सके ये कोशिश भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारों की है.
इधर एक के बाद एक लगातार दो ऐसी घटनाएं हुई. जिससे करतारपुर कॉरिडोर खोलने का मकसद ही बदल गया. दरअसल हाल ही में एक भारतीय लड़की अपने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड से मिलने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गई. अब ताजा वाकये में एक भारतीय लड़का करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया.
इन घटनाओं के बाद दोनों तरफ के अधिकारी सतर्क हो गए हैं. अधिकारी परेशान हैं कि जिस मकसद से इसे खोला गया था. इसका इस्तेमाल किसी दूसरे मकसद के लिए ही किया जा रहा है. इस लड़की का नाम आसिया रफीक है. जो लाहौर के मोहल्ला करीम पार्क की रहने वाली है.