मनोज यादव,कोरबा। सरकारी गाड़ी का उपयोग निजी काम के लिए करना पूरी तरह गैर कानूनी माना गया है. लेकिन नियम कायदों को दरकिनार पर कोरबा जिला जेल में सरकारी वाहनों का दुरुपयोग का मामला सामने आया है. जिला जेल के कार्यवाहक प्रभारी और कर्मचारी पिकनिक मनाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करते देखे गए हैं.

रविवार को जेल में कार्यालीन कामकाज करने वाले कर्मियों का सप्ताहिक अवकाश होता है. उन्होंने अवकाश पर पिकनिक जाने की योजना बनाई थी जिसकी जानकारी कार्यवाहक प्रभारी जिला जेल को भी दी गई. कार्यवाहक जेल प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख पिकनिक जाने तैयार हो गए. उन्होंने ऑफिस स्टाफ के साथ प्रहरियों को भी साथ ले लिया. ऑफिस स्टाफ ने सतरंगा पिकनिक स्टॉप तक जाने की निजी वाहन क्रमांक सीजी 12 डी 8330 को किराए पर लिया था.

जेल कार्यवाहक प्रभारी

इसके अलावा कार्यवाहक प्रभारी पिकनिक के लिए विभागीय वाहन को ले जाने की भी अनुमति दे दी. सभी दोनों वाहन में सवार होकर सतरंगा पहुंचे. जहां देर शाम तक कार्यवाहक प्रभारी समेत तमाम जेल कर्मी पिकनिक का लुफ्त उठाते रहे.

जिला जेल कार्यवाहक प्रभारी किशन साहू ने बताया कि पिकनिक मनाने सतरंगा गए हुए थे इसके लिए किराए पर वाहन लिया गया था विभागीय वाहन कुछ स्टाफ छूट गए थे जिन्हें पिकनिक स्पॉट में छोड़कर लौट आई थी.