स्पोर्ट्स डेस्क – क्रिकेट का खेल ही ऐसा है यहां तो कभी भी कुछ भी हो सकता है, क्रिकेट के इस खेल में कुछ ऐसा ही कमाल हुआ है, जो रिकॉर्ड अबतक विराट, रोहित, धोनी, रैना जैसे खिलाड़ी नहीं बना सके हैं, वो कमाल कर दिखाया है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस खिलाड़ी ने।

मिताली राज का रिकॉर्ड
दरअसल इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 एशिया कप खेल रही है, और वहीं भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर मिताली राज ने ऐसा करनामा कर दिखाया है, जो कमाल अबतक भारतीय विमेंस टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि मेंस टीम का भी कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है, अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा रिकॉर्ड मिताली राज ने बना दिया, जो अब तक भारतीय मेंस टीम के स्टार खिलाड़ी नहीं कर सके हैं, तो आपको बता दें कि मिताली राज ने अभी हाल ही में एशिया कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 33 गेंद में 23 रन की पारी खेली, और यहीं से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, इस मैच को भारतीय टीम 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही। तो वहीं मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर भी बन गईं, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कोई भी भारतीय क्रिकेटर ये कारनामा नहीं कर सका है, हलांकि विराट कोहली इस कारनामे के करीब जरूर हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज दुनिया की सातवीं क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में ये एचीवमेंट हासिल की है।

इन्होंने दी बधाई
मिताली राज के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बाद उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है, सोशल मीडिया में बधाईयों के अंबार लगे हुए हैं, आईसीसी ने भी मिताली राज के इस कारनामे के बाद ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी है।
आईसीसी ने मिताली राज को बधाई देते हुए लिखा है कि पहली महिला क्रिकेटर जिन्होंने ये एचीवमेंट हासिल की है।
आईसीसी के अलावा बीसीसीआई ने भी मिताली राज को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है। बीसीसीआई ने लिखा है कि मिताली राज पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैचेस में 2000 रन पूरे किए हैं। इसके लिए आपको बधाई।

क्रिकेटर मिताली राज के बारे में
35 साल की मिताली राज राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं, और भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान भी हैं। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर और स्टार सलामी बल्लेबाज भी हैं, टी-20 क्रिकेट में मिताली राज कप्तानी नहीं करती हैं बल्कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान हैं। मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट टीम से अबतक 10 टेस्ट मैच, 194 वनडे मैच और 74 टी-20 खेले हैं। अपने 74वें टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने ये एचीवमेंट हासिल किया है।

इनसे भी आगे मिताली
महिला क्रिकेटर मिताली राज का एचीवमेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि अबतक कोई भी मेंस टीम का खिलाड़ी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा नहीं कर सका है। मिताली राज से ठीक पीछे विराट कोहली हैं, कोहली के नाम 57 मैच में 1983 रन हैं, मतलब इस दो हजार रन से महज 17 रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं रोहित के नाम 1852 रन हैं, चौथे नंबर पर सुरेश रैना हैं रैना ने 1499 रन बनाए हैं।