स्पोर्ट्स डेस्क. 19 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने ट्रॉफी पर पैर रखकर फोटो खिंचवाई थी. इस फोटो के वायरल होने के बाद मार्श को कईयों ने ट्रोल किया. कुछ ने यहां तक कह दिया कि मार्श को ट्रॉफी की इज्जत करने नहीं आती है. इस बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मार्श ने कहा कि इसे फिर से दोहराने की बात कही. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे तो मार्श ने जवाब दिया कि ईमानदारी से कहूं तो हां, शायद. उन्होंने कहा कि, उस तस्‍वीर में किसी तरह का अपमान नहीं था. इसमें क्‍या बड़ी बात है. उन्‍होंने इस बारे में बहुत अधिक सोचा भी नहीं.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में मेजबान भारत (AUS beat IND) को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद मार्श विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आए. अधिकतर भारतीय प्रशंसकों को उनकी यह हरकत पसंद नहीं आई. प्रशंसकों के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने भी कहा था कि मार्श की उस तस्‍वीर से उन्‍हें दुख हुआ. एक प्रशंसक ने तो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और खेल मंत्रालय (Sports Ministry) को पत्र लिखकर भारत में मार्श के खेलने पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग कर दी थी.

मार्श विश्व कप जीतने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया लौट गए थे, जबकि उनके कुछ साथी खिलाड़ी पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत में ही रूक गए थे. मार्श ने कहा कि इस सीरीज ने उनके जश्‍न को फीका कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए थोड़ा बुरा है, जिन्‍हें सीरीज के लिए रुकना पड़ा, लेकिन इसका सम्‍मान करना होगा कि वे सब ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज बहुत बड़ी होती है. हालांकि, वे विश्व कप जीतने का जश्न मनाना और परिवार के साथ समय बिताने के हकदार थे.