Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस और आम लोगों को हैरान कर दिया। हरियाणा के अंबाला में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ रुपये की चोरी के मुख्य आरोपी मिथुन बिंद का शव भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और कई सवाल खड़े कर दिए।

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

बता दें कि मिथुन बिंद मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। वह अंबाला कोऑपरेटिव बैंक में सितंबर 2023 में हुई सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड था। इस डकैती में चोरों ने 32 लॉकर तोड़कर करीब 10 करोड़ रुपये के जेवर और नकदी लूट लिए थे। इस मामले में मिथुन की तलाश हरियाणा और बिहार पुलिस को लंबे समय से थी।

वापस हरियाणा ले जा रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस मिथुन को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर मुंगेर लेकर आई थी, क्योंकि चोरी के जेवरों के मुंगेर में खपाए जाने की सूचना मिली थी। इस दौरान मिथुन की निशानदेही पर एक सुनार राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, जब चोरी का माल बरामद नहीं हुआ, तो हरियाणा पुलिस उसे वापस ले जाने की तैयारी में थी।

हाथ पर बने टैटू से हुई शव की पहचान

सोमवार को मुंगेर में एक होटल में ठहरे मिथुन ने बाथरूम का वेंटिलेटर तोड़कर भागने की कोशिश की और सफलतापूर्वक फरार हो गया। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। मंगलवार की सुबह भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर अकबरनगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, जिसमें उसके बेटे का नाम लिखा था।

मिथुन की जेब में रेल पुलिस को एक कागज भी मिला है। उसमें उसके घर का पता और अंबाला और लखनऊ पुलिस से तंग आकर खुदकुशी की बात कही गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिथुन के परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में था।

ये भी पढ़ें- बिहार: सासाराम में नाबालिग के साथ सामूहिक गैंगरेप, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 8 दिन बाद हुआ FIR