Mithun Sankranti 2024 : हिंदू धर्म में संक्रांति व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य देव एक माह के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिसे संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, 15 जून के दिन मिथुन संक्रांति पर्व मनाया जाएगा,इस दिन भगवान सूर्य की उपासना करने से और दान-पुण्य करने से विशेष लाभ मिलता है. साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है.
जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह नीच स्थिति में होते हैं, उन्हें संक्रांति के दिन सूर्य देव से जुड़े कुछ खास उपायों का पालन जरूर करना चाहिए.
राशि अनुसार दान (Mithun Sankranti 2024)
- मेष राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर मसूर की दाल का दान करें.
- वृषभ राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर चावल और चीनी का दान करें .
- मिथुन राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर साबुत मूंग और हरी सब्जियों का दान करें.
- कर्क राशि के जातक सूर्य देव की कृपा पाने के लिए नमक का दान करें.
- सिंह राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर विष्णु चालीसा का दान करें.
- कन्या राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर राहगीरों को गन्ने का रस पिलाएं.
- तुला राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर दूध और दही का दान करें.
- वृश्चिक राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर गुड़ और मसूर दाल का दान करें.
- धनु राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर केसर मिश्रित दूध राहगीरों को पिलाएं.
- मकर राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर काले तिल और उड़द की दाल का दान करें.
- कुंभ राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर चमड़े के चप्पल, जूते और छाते का दान करें.
- मीन राशि के जातक मिथुन संक्रांति पर राहगीरों के मध्य पके केले और बेसन के लड्डू वितरित करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक