जब भी कभी रसोई के जरूरी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बात आती हैं तो Mixer Grinder का नाम सबसे ऊपर आता हैं, जिसका इस्तेमाल जूस बनाने, सब्जी के लिए ग्रेवी बनाने या फिर चटनी बनाने जैसे कई काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इसका रखरखाव भी बहुत जरूरी होता हैं ताकि यह सालोसाल चले. इस्तेमाल में लेने के बाद इसकी सफाई अच्छे से की जानी जरूरी हैं, नहीं तो इसे बिगड़ते देर नहीं लगती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से Mixer Grinder को अच्छे से साफ किया जा सकता हैं.

नींबू के छिलके से करें साफ

नींबू शरीर के लिए जितना फायदेमंद होता है उसका उपयोग अन्य कामों के लिए भी उतना ही किया जाता है. मिक्सर के जार को साफ करने के लिए नींबू का छिलका बेहद काम का होता है. सबसे पहले एक नींबू को लें और उसका सारा रस कटोरी में निकाल दें. उसके बाद नींबू के छिलके से बर्तनों को बाहर और अंदर से अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें. इसे पन्द्रह मिनट तक ऐसे ही रहने दें उसके बाद उन्हें पानी से धो दें. बर्तन एकदम चमक जाएंगे. इसके साथ ही जार से आ रही तीखी गंध भी खत्म हो जाएगी. नींबू के छिलके का उपयोग मिक्सर की बॉडी पर लगे दागों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

बेकिंग पाउडर

Mixer Grinder को बेकिंग पाउडर से अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है. सबसे पहले बेकिंग पाउडर को लें और पानी से उसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को मिक्सर में लगा दें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब जार को अच्छे पानी से धो लें. इससे जार एकदम साफ हो जाएंगे और बर्तनों की गंध भी चली जाएगी.

अल्कोहल

अल्कोहल भी Mixer Grinder के कंटेनर को साफ करने में मदद कर सकता है. मिक्सर में पहले अल्कोहल और पानी से बने घोल को डाल दें. उसके बाद लगभग 10 मिनट तक वैसे ही रहने दें. उसके बाद साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …

लिक्विड डिटर्जेंट सॉल्यूशन

जूसर Mixer Grinder को साफ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट सॉल्यूशन का भी उपयोग किया जा सकता है. यह क्लीनिंग का एक आसान तरीका है. सबसे पहले लिक्विड डिटर्जेंट की एक दो बूंद लें और उसे थो़ड़े से पानी के साथ मिक्सर के कंटेनर में डाल दें. इस घोल को लगभग 10 सेकंड तक अच्छी तरह से घुमाएं और उसके बाद साफ पानी से कंटेनर को धो लें. ध्यान रहे कि मिक्सर को क्लीन करते वक्त पानी का इस्तेमाल बाहरी तौर पर नहीं किया जाए वर्ना इससे जूसर मिक्सर खराब हो सकता है.

विनेगर से करें साफ

मिक्सर ग्राइंडर को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें. दो-तीन चम्मच विनेगर को किसी बाउल में निकाल कर रख लें. इसको कॉटन बॉल की मदद से Mixer Grinder पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें. इससे मिक्सर ग्राइंडर साफ तो होगा ही जार में मौजूद प्याज और अन्य मसालों की गंध भी दूर हो जाएगी.