नई दिल्ली। केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह से मिजोरम के आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. के बाईचिहुआ ने मुलाकात की. इस दौरान मिजोरम के आदिवासियों से जुड़े मुद्दों और उनके विकास को लेकर चर्चा हुई. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रभारी साहिल जैन ने दी.

बता दें कि उत्तर-पूर्व के सात राज्यों में से एक मिजोरम शेष छह राज्यों की तरह आदिवासी बहुल राज्य है. भौगोलिक स्थिति और परिस्थिति अलग होने की वजह से यहां के आदिवासियों की समस्या देश के अन्य राज्यों से अलग है. डॉ. बाईचिहुआ ने इन्हीं समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए उनके निराकरण की गुजारिश की. मंत्री रेणुका सिंह ने मंत्री को बातों को सुनने के बाद समस्याओं के ठोस निराकरण का आश्वासन दिया.