रायगढ़। लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात एक उत्तर-पूर्व राज्य मिजोरम के छात्र ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घायल छात्र को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि छात्र कॉलेज में होने वाले रैगिंग से परेशान था, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उसके वार्ड में पहरा बिठा दिया है और मीडिया को वहां तक पहुँचना प्रतिबंधित कर दिया गया है. यहां तक कि पुलिस को भी वहां तक नहीं जाने दिया गया. ऐसे में यह मामला और गंभीर लग रहा है.
चूंकि छात्र मिजोरम का निवासी है इसलिए भी कॉलेज प्रबंधन फूँकफूँक कर कदम उठा रहा है. हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्र लाल मोह मानसिक अवसाद में था. जिसकी वजह ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. इससे पूर्व भी इस कॉलेज में एक छात्र ने रैगिंग के कारण आत्महत्या कर लिया था.