तमिलनाडू. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आज तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिया है. स्टालिन ने पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. स्टालिन गृह के अलावा सार्वजनिक व सामान्य प्रशासन समेत अखिल भारतीय सेवाएं और अन्य विभाग संभालेंगे. शपथ ग्रहण से पहले राजभवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एमके स्टालिन की मंत्रियों की सूची को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंजूरी दे दी.

हाल ही में संपन्न हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके और यूपीए के गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसने 232 सीटों वाली विधानसभा में 159 सीटें जीतकर क़रीब दो-तिहाई बहुमत प्राप्त किया है. एआईएडीएमके और बीजेपी के गठबंधन ने 75 सीटें ही जीतीं. इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन के साथ ही साफ हो गया था कि MK Stalin मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.

15 सदस्य पहली बार बनेंगे मंत्री

बता दें कि MK Stalin के मंत्रिमंडल में उनके साथ 33 सदस्य होंगे. इन 33 सदस्यों में 15 पहली बार मंत्री बनेंगे. वहीं, स्टालिन ने दपरईमुरुगन जैसे वरिष्ठ नेताओं को इस मंत्रिमंडल में बरकरार रखा है. बताते चले, द्रमुक के नेता व पार्टी सचिव दपरईमुरुगन जल संसाधन मंत्री होंगे. इससे पहले वाली सरकार 2006-11 में वो लोक निर्माण मंत्री के पद पर थे.

आपको बता दें, दुरुईमुरुगन उन 18 मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें इस बार भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वहीं, चेन्नई के पूर्व मेयर एम सुब्रमणयन और पार्टी के नेता पी. के. सेकराबाबू पहली बार मंत्री बनेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, सुबर्मणयन को स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग दिया गया. तो वहीं, सेकरबाबू को हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ प्रबंधन विभाग दिया गया.

एमके स्टालिन ने के एन नेहरू को नगर प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति विभाग की ज़िम्मेदारी दी है. आर गांधी को हैंडलूम और टेक्स्टाइल, खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, भूदान और ग्रामधान विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.