रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शकुंतला साहू अपने काम-काज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब विधायक शकुंतला साहू ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सच बताइये महोदय, विसंगत तर्कों से बचने के लिए अंडर ग्राऊंड हो गए हैं ना आप?.

इसे भी पढ़ें:  बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने ट्वीट कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर जुबानी अटैक की हैं. शकुंतला साहू ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को टैग कर लिखा कि ‘ सच बताइये महोदय, विसंगत तर्कों से बचने के लिए अंडर ग्राऊंड हो गए हैं ना आप?. भगवान केदारनाथ जी से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

फटी जींस को लेकर विवादित बयान

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं है. आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है. ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. इसे बाद से देशभर में जुबानी जंग छिड़ गई है. ये अब भी जारी है.
 विधायक शकुंतला साहू ने कसा तंज

अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस विवाद के बीच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे लेकर उन्होंने ट्वीटकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं’. इसी ट्वीट पर विधायक शकुंतला साहू ने तंज कसा है.