Lok Sabha Election 2024 Phase 4: चौथे चरण के मतदान के बीच आंध्र प्रदेश से थप्पड़बाज विधायक जी का VIDEO सामने आया है। विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार ने वोटर को थप्पड़ मार (MLA Annabathuni Shiv Kumar slapped voter) दिया। इसके बाद वोटर ने भी MLA को थप्पड़ मारा। दोनों के बीच थप्पड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP के विधायक हैं।

‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में दिख रहा है कि एक वोटर खड़ा है। वहीं बगल में विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार भी खडे हैं। इसी दौरान दोनों के बीच कुछ बात होती है और विधायक अन्नाबाथुनी वोटर के पास आकर उसे एक थप्पड़ मार दाते हैं।

PM Modi in Patna Sahib Gurudwara: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में रोटियां बनाईं, परोसा खाना, तस्वीरों में देखें पीएम की लंगर सेवा

इसे नाराज होकर तुरंत वोटर भी विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार को एक थप्पड़ मार देता है। तभी विधायक के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। जानाकारी सामने आई है कि वोटर द्वारा कथित तौर पर कतार में कूदने पर विधायक नाराज हो गए थे और मतदाता को तमाचा मार देते हैं।

Jharkhand Land Scam Case में हेमंत सोरेन को झटका, सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार, कहा- आरोप गंभीर हैं…

बता दें कि बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: माधवी लता ने बुर्का हटवाकर और आधार कार्ड देखकर की वोटरों की चेकिंग

 सुबह 11 बजे तक 25% मतदान

चुनाव आयोग (election Commission) ने सुबह 11 बजे के तक आंकड़े जारी कर दिए हैं। सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 32.78 फीसदी हो चुका है। वहीं सुबह 11 बजे तक सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में सिर्फ 15 फीसदी मतदान हुआ है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: सुबह 11 बजे तक 25% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 32.78 फीसदी वोटिंग

17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर देंगे वोट

चौथे चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे। इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

Porn video of MP Prajwal Revanna: सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच के आदेश जारी होते ही जर्मनी रवाना