सुनील पासवान बलरामपुर. रामानुजगंज विधायक और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त बृहस्पति सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रातों रात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बृहस्पति सिंह को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह को बीती रात अचानक सीने में असहनीय दर्द होने लगा, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अंबिकापुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए ICU में एडमिट किया. डॉक्टरों का कहना है कि अगर उनकी हालत में सुधार नहीं आता है, तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जाएगा. विधायक सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तबियत ख़राब होने की वजह से उनका दौरा रद्द कर कर दिया गया है.