बलौदाबाजार. विधायक चंद्रदेव राय प्रदेश के पहले ऐसे विधायक होंगे, जो अब ऑनलाइन गूगल के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान करेंगे. यह सुविधा का लाभ जनता और क्षेत्र के जरूरतमंद लोग अपने घरों में बैठ कर ले सकते हैं. विधायक राय ने इस पोर्टल की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर की है. जिसका शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने अपने हाथों से किया.

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा है, जिसकी लंबाई 160 किलोमीटर से अधिक है. लोगों की समस्या समाधान के लिएल बिलाईगढ़ विधायक ने पांच से अधिक कार्यालय भी खोल रखे हैं, परंतु वर्तमान परिदृश्य में जनता को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लांच किया है, अब जनता घरों में बैठकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे चाहतें विधायकों में चंद्रदेव राय को माना जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन के अवसर बिलाईगढ़ विधायक ने जनता के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल को समर्पित कर उनके हाथों से शुभारंभ कराया. वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने विधायक राय के कार्यों की प्रशंसा की है.

वहीं लोगों को इसका लाभ लेने के लिए पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के गूगल में जाकर mlabilaigarh43.com लिखना होगा. उसके बाद जन समस्या निवारण वेबसाइट खुल जाएगा, उसके बाद फिर आप पंजीयन करा सकते हैं. आपको मोबाइल में otp भी मिलेगा. आपके द्वारा भेजें गए काम के समाधान की सूचना भी ऑनलाइन मिलेगी. इस पहल के लिए क्षेत्रवसियों ने विधायक राय को बधाई दी है.