रायपुर। भाजपा विधायक ने धरसीवां के ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक प्रदूषण का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया. उन्होंने कहा कि जल और वायू प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों में उद्योगों की मनमानी से आक्रोश है.
इस पर पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत ने जवाब में कहा कि सब आरोप है. वायु प्रदूषण के लिए व्यवस्था की गई है. प्रदूषण मानक से कम है. उन्होंने कहा कि जल में प्रदूषण नहीं है, पानी पीने के योग्य है. शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप गलत है.
देवजीभाई पटेल ने कहा कि ध्यानाकर्षण लगाने के बाद जांच की गई है. प्रदूषण विभाग की सरकारी लैब से रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं है. अब प्राइवेट लैब से जांच कराएंगे क्या? इस पर मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि परीक्षण करा लूंगा. हालांकि तालाब में जल सामान्य पाया गया है.
देवजीभाई पटेल ने कहा कि एक हफ्ते तक नहा लेने पर खुजली हो जाती है. उन्होंने चुनौती दी कि अधिकारी दो दिन नहाकर बताएं. 70 से 75 बोर का पानी खराब हो गया है. पूरे क्षेत्र में जल खराब हो गया है. देवजी ने मूणत से पूछा कि टीम बनाकर जांच कराएंगे क्या.
इस पर मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि ग्राम पंचायत की एनओसी के बाद उद्योग लगाने की अनुमति दी जाती है. अगर कहीं शिकायत है, तो उसकी जांच की जाएगी. यदि गड़बड़ी मिलती है, तो सरकार उद्योग को सील करेगी, इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक और सरकार की मंशा एक जैसी है. किसी भी हालत में प्रदूषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.