हेमंत शर्मा,इंदौर (महू)। मध्य प्रदेश के महू विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद महू गांव के अंतर्गत 2 जनवरी से 12 जनवरी तक विधायक फुटबॉल ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में इंदौर और महू की करीब 24 फुटबॉल टीमें हिस्सा लेंगी।
इसी बीच प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष नवीन तिवारी और स्पर्धा सचिव आनंद वर्मा से आयोजन की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, खेलों में अनुशासन का होना सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा, “खेल में अनुशासन खिलाड़ियों को परिपक्व बनाता है और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करता है। अनुशासनहीन खिलाड़ियों को खेल में स्थान नहीं मिल सकता। अनुशासन वह आधार है, जिस पर सफलता का निर्माण होता है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक