लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है. इसी बीच मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से जीते रालोद-सपा के नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया का एक बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी की बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 1 की मौत दो झुलसे, रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार

विधायक मदन भैया ने कहा कि बीजेपी पहले से ही हारी हुई थी. किसान खतौली में परेशान थे. युवा अपने आप को बेरोजगार महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी समय का युवा इंतजार कर रहे थे. हम भाईचारे का माहौल बनाकर रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी और खतौली की हार पर बोले भूपेंद्र सिंह चौधरी, कहा-स्थानीय स्तर पर कमी का चिंतन करेंगे

गौरतलब है कि रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली घोषित हुई हैं. वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है. इन तीनों सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए गए. 

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: शिवपाल यादव ने प्रसपा का सपा में किया विलय, अखिलेश ने चाचा के पैर छूकर सौंपा SP का झंडा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus