रायपुर। कड़ाके ठंड में रायपुर रेल्वे स्टेशन में गरीब व असहाय लोगों को रायपुर उत्तर विधायक व छग गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने कंबल बांटा. इस दौरान जुनेजा ने आमजनों से असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने की बात कही.
प्रति वर्ष “एक प्रयास संस्था”के अध्यक्ष सत्तु सिंह की ओर से रेल्वे स्टेशन में गरीब लोगों को कंबल बांट कर उन्हें मदद किया जाता हैं, जिससे वे ठंड से सुरक्षित रह सके. इस वर्ष इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद अमितेष भारद्वाज, एल्डरमैन सुनील भुवाल, संजय सोनी, महेंद्र बाघ, जगन्नाथ नायक, कुशाग्र सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.