रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पीएचई मंत्री रूद्र गुरु भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब विधायक धनेंद्र साहू और अब विधायक कुलदीप जुनेजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. थमने का नाम नहीं ले रहा है.

विधायक कुलदीप जुनेजा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर आज मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मेरी तबीयत ठीक है और चिकित्सकों के निर्देश पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूं.

मेरा अनुरोध है कि विगत दिनों में जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी कृपया अपनी कोविड जांच करवाएं. मैं आप सभी से भी निवेदन करता है कि कोरोना संक्रमण से बचने के सरक्षा उपाय जरूर अपनाएं और नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें.

वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की बात करें, तो शनिवार को दिन भर में 3 हजार 455 नए मामले सामने आए थे. अब प्रदेश में कोरोना से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 66 तक पहुंच गई है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला