रायपुर। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अधयक्ष विधायक कुलदीप जुनेजा रावण दहन कार्यक्रम का जायजा लेने डब्लुआरएस कॉलोनी पहुंचे. जहां पर रावण दहन की तैय़ारियों को लेकर उन्होंने ने आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए. कुलदीप जुनेजा के साथ  रायपुर के कलेक्टर साथ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख भी मौजूद थे. PWD के आधिकारीगण एवं नगरपालिका निगम के अधिकारिगण उपस्थित रहे.

इस वर्ष दशहरा का 50 वां वर्ष है. जिसे डब्लूआरएस गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. रावण की उंचाई 101 फीट वहीं मेघनाथ एवं कुंभकर्ण की उंचाई 85-85 फीट होगी.

डब्लूआरएस मैदान में आतिशबाजियों के लिये पश्चिम बंगाल शिवाकाशी व काकीनाड़ा (आध्रंप्रदेश) से कलाकार आए हैं जो रंगीन आतिशबाजियों का शानदार प्रदर्शन करेगें. डब्लूआरएस मैदान में पुतले के निर्माण के लिये दिन रात राजपाल लुम्बा की टीम जुटी हुई है.

बता दें कि सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने कुछ दिन पहले ही रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा को सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति का अध्यक्ष चुना था. जिसके बाद दशहरा उत्सव तैयारियों का जायजा लेने विधायक अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे हैं.