मनेन्द्रगढ़, कोरिया। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में एक अजीब नजारा देखने को मिला. जिस जगह भगवान को रखा जाता है वहां इलाके के सांसद और दो विधायक थे और जहां पूजा करने वालो को बैठना होता है वहां भगवान को रखा गया था.

दरअसल शनिवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद बंसीलाल महतो अपने एक दिवसीय कोरिया जिले के प्रवास पर आए हुए थे. यहां सांसद महोदय एक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे. सांसद बंसीलाल के साथ भरतपुर-सोनहत की विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले के साथ मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद थे. तय कार्यक्रम के तहत पूरे विधि विधान के साथ लोकार्पण कार्यक्रम के लिए पूजा पाठ का इंतजाम किया गया था.

लेकिन चौकाने वाली बात यह थी कि जिस भगवान का स्थान सर्वोच्च माना जाता है और नतमस्तक हो कर उसकी आराधना की जाती है उसी भगवान को ज़मीन पर स्थान दिया गया. और भगवान के पास चार कुर्सियां लगाई गई जिस पर सांसद बंसीलाल महतो, संसदीय सचिव चंपादेवी पावले और विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित कोरिया कलेक्टर भी विराजमान थे.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आरडीए के चैयरमैन संजय श्रीवास्तव इसी तरह एक कार्यक्रम में जूते पहनकर दीप प्रज्जवलन करने पहुंच गए थे जिसे लेकर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई.