वैंकटेश द्विवेदी, सतना। अक्सर अपने बयानों और अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर चर्चा में हैं. वे इस बार सबसे पहले 100 फीसदी टीकाकरण कराने वाली अपनी विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों को गांव के विकास के लिए 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. साथ ही विधायक ने मैहर नगर पालिका को भी शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन पर 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में कोरोना संक्रमण की दर 0.7 फीसदी पर आई, रिकवरी रेट पहुंचा 98 प्रतिशत पर

मैहर विधान सभा से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सभी मैहरवासी को प्रणाम करता हूं. एक निवेदन करता हूं कि कोरोना महामारी का बचाव सिर्फ वैक्सीन है. वैक्सीन के अफवाहों में न पड़ें, वैक्सीन ही जीवन बचाएगी. तमाम ग्राम पंचायतों से अपील और प्रार्थना करता हूं कि हमारे जो बुजुर्ग, किसान, मजदूर भाई हैं. उनसे वे अपील करते हैं कि अफवाहों में न पड़ें. सभी लोग मिलकर घर परिवार के साथ वैक्सीन लगवाएं.

इसे भी पढ़ें ः मोदी विरोधी पांचाल को शिवराज ने बनाया ओएसडी! कांग्रेस ने कहा- योगी के बाद अब शिवराज, कमजोर करेंगे मोदी का राज

बीजेपी विधायक ने तमाम जनप्रतिनिधियों से भी अपील है कि जो अपनी ग्राम पंचायत में नम्बर एक, दो, तीन ग्राम पंचायत में 100 प्रतिशत वैक्सीन लगवाएगा उसके लिए 10-10 लाख रुपए का इनाम गांव के विकास के लिए दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि साथ ही मैहर नगर पालिका जिस दिन 100 फीसदी वैक्सीन लगवा देगी, नगर पालिका को भी 25 लाख रुपया मैहर के विकास के लिए दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः सोनू सूद ने इलाज के लिए करोड़ों रुपये का उठाया था खर्च, एयर लिफ्ट से पहले ही लॉ स्टूडेंट ने तोड़ा दम

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें