शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र लिखकर थर्ड जेंडर और किन्नरों की आर्थिक मदद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला 1500 रुपए भत्ता भी किन्नरों को नहीं मिल रहा है.
विधायक नारायण त्रिपाठी ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश में लंबे समय तक लगे लॉकडाउन की वजह से अन्य वर्गों की तरह किन्नर समुदाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शादी विवाह, शुभ कार्यों एवं ट्रेनों में नाच गाकर रोजी रोटी कमाने वाला यह वर्ग अनलॉक होने बावजूद आर्थिक विपन्नता से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जागरुकता के अभाव में बीते वर्ष केंद्र सरकार द्वारा तय 1500 रुपए के निर्वाह भत्ता से अधिकतर किन्नर वंचित हैं.
सतना के मैहर विधाननसभा सीट से नारायण त्रिपाठी बीजेपी विधायक हैं. नारायण त्रिपाठी ने पत्र लिखकर कहा कि असामान्य सामाजिक परिस्थितियों में गुजर बसर कर रहे इस वर्ग को कोरोना का खतरा अन्य लोगों से ज्यादा है, इसके लिए इनका प्राथमिकता से वैक्सीनेशन भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में इस समुदाय की जनसंख्या लगभग 5 लाख से अधिक है. जिनका विधिवत सर्वे करवा कर आधार कार्ड, बैंक खाते खुलवाकर इन्हें अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें ः MP विधानसभा में लगेगी शब्दों की आचार संहिता, पप्पू-फेंकू जैसे शब्द सदन में नहीं बोल पाएंगे विधायक
बीजेपी विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कोरोना काल में बुरी तरह से प्रभावित इस वर्ग के कल्याण, आर्थिक सुदृढ़ता व जीवकोपार्जन की व्यवस्था के लिए आर्थिक संबल एवं रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु योजना बनाए जाने के निर्देश दें. ताकि यह वर्ग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके.
इसे भी पढ़ें ः नशे के सौदागरों पर कार्रवाई : 11 लाख रुपये की स्मैक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक