
दुर्ग. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले में विधायकों की कार आसपास में टकरा गई. घटना में तीन विधायकों की गाड़ी बीच में घुसने से क्षतिग्रस्त हो गई. राहत की बात रही कि स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल सहित सभी विधायक सुरक्षित हैं.

आपस में टकराई विधायकों की कार
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान उनके काफिले के बीच में पूर्व विधायक सावला राम डहरे, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ी घुस गई. हादसे में तीनों विधायकों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.
देखें वीडियो :-
दो मंत्री भी हो चुके सड़क हादसे का शिकार
बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुकी है. बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त मंत्री रामविचार सड़क हादसे में घायल हो गए थे. हादसे में उनके हाथ और पैर में चोट आई थी. वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की काफिले की 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई. ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें