राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। हरदा से कांग्रेस विधायक आरके दोगने सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा में प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने विधायक को रोका और सुतली बम की माला निकलवाई। माला उतारने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।
कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने कहा कि हरदा ब्लास्ट मामले में सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे थाने के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सभी पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर भी गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि कमल पटेल के संरक्षण में सभी फैक्ट्री चल रही थी।
संजय गुप्ता होंगे राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर! एपी सिंह के खिलाफ उपनेता कटारे ने की थी शिकायत
जांच में करें विधायकों को भी शामिल
हरदा विधायक का कहना है कि अब भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। इस मामले में सरकार कुछ नहीं कर रही है। उनकी मांग है कि जांच टीम में विधायकों को भी शामिल किया जाए। कई बेगुनाहों ने अपनी जान गंवाई हैं। हरदा का मामला विधानसभा में उठाएंगे। सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना होगा। अगर बेगुनाहों को इंसाफ नहीं मिला तो बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आरके दोगने के बयान पर सरकार का पलटवार
विधायक आरके दोगने के बयान पर राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि कमल पटेल उन पर पहले ही आरोप लगा चुके हैं। विधायक दोगने के संरक्षण में ही फैक्ट्री चल रही थी। वर्तमान में हरदा के विधायक आरके दोगने हैं। विधायक ही संरक्षण दे रहे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक