हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है। साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी। यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है। एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (Vidhayak Ji Ka Report Card) देगा। लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है। विधायक जी का Report Card में आज बात रतलाम नगर विधानसभा सीट की।

रतलाम नगर विधानसभा का इतिहास

रतलाम नगर विधानसभा क्षेत्र मध्य भारत में मध्य प्रदेश राज्य के 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह रतलाम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक खंड है। यह विधानसभा सीट रतलाम जिले के अंतर्गत आती है। रतलाम जिला जून 1948 में बनाया गया था और जनवरी 1949 में इसे पुनर्गठित किया गया था। रतलाम मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है जो राज्य के उत्तर पश्चिम भाग “मालवा” क्षेत्र में स्थित है। रतलाम जिले में कुल पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिसमें रतलाम नगर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा, आलोट शामिल हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तीन रतलाम नगर, रतलाम ग्रामीण और सैलाना हैं।

विधायक जी का Report Card: रतलाम ग्रामीण MLA से जनता नाराज ?, कहा- वो मुलाकात तक नहीं करते, कई वादे भी अधूरे

2018 में चेतन कश्यप के सिर सजा था जीत का सेहरा

रतलाम की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी चेतन कश्यप के सिर पर जीत का सेहरा बांध कर उन्हें विधानसभा पहुंचाया था, लेकिन अब क्षेत्र की जनता विधायक से काफी नाराज नजर आ रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव की अगर बात की जाए तो बीजेपी से प्रत्याशी चेतन कश्यप को टिकट मिला था और कांग्रेस ने प्रेमलता दवे को उम्मीदवार बनाया था। विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव में चेतन कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता दवे को 43435 वोटों से पराजित किया था। 2013 के चुनाव में भी चेतन कश्यप ने जीत हासिल की थी।

सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रतलामी सेव

मध्य प्रदेश में सबसे प्रसिद्ध नमकीन के क्षेत्र में रतलाम को माना जाता है। रतलाम की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रतलामी सेव हैं, जिसका पुराना नाम भीलडी सेव था। रतलाम विधानसभा क्षेत्र की अगर बात की जाए तो यह के निवासी ड्रेनेज लाइन और मूलभूत सुविधाओं से त्रस्त है। रतलाम के नमकीन व्यापारियों का मानना है कि क्षेत्र में विधायक ने अच्छे विकास कार्य किए हैं। रतलाम शहर में नमकीन कलस्टर बनने से नमकीन के व्यापारियों को फायदा तो हो रहा है, लेकिन नमकीन को बढ़ावा देने में अब भी विधायक ने कोई योगदान नहीं दिया। देश विदेशों तक जाने वाले रतलाम के नमकीन सिर्फ मध्य प्रदेश तक ही सीमित रह गए। क्योंकि नमकीन को विदेशों तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन सुविधा को दुरुस्त कराने की आवश्यकता है। जिससे रतलाम का नमकीन दूसरे देशों और दूसरे राज्यों तक आसानी से पहुंचाया जा सके।

विधायक जी का Report Card: आष्टा विधानसभा सीट पर भाजपा की डबल हैट्रिक, इनके हाथ सत्ता की चाबी का रास्ता, कई समस्याओं से जूझ रही जनता, जानिए क्या कहता हैं जातिगत समीकरण ?

क्षेत्र में नजर नहीं आते विधायक

जब क्षेत्र की जनता से बात की तो कुछ लोगों ने विधायक को जमकर कोसा और कहा कि विधायक क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं जब भी उनसे मेल मुलाकात के लिए जाते हैं तो विधायक उपलब्ध नहीं होते हैं। उसके पहले उनके चेले चपाटों से संपर्क करना पड़ता है। इसके बाद विधायक जी के दर्शन बड़ी मुश्किल के बाद हो पाते हैं।

रतलाम अब तक नहीं बन पाया स्मार्ट सिटी

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र में विधायक ने अच्छा काम किया है। क्षेत्र में सड़के अच्छी बना दी हैं, लेकिन रतलाम को मिनी सिटी बनाने के लिए करोड़ों रुपए देते हैं, लेकिन वह रुपया कहां खर्च होता है पता नहीं। अब तक रतलाम को स्मार्ट सिटी नहीं बनाया गया। नमकीन क्लस्टर तो बना दिया लेकिन बेरोजगार लोगों को वहां पर अब तक रोजगार नहीं मिल पाया। जो कंपनी आने वाली थी रोजगार के लिए वह कंपनी अब तक रतलाम में नहीं आई। जिससे युवा आज भी बेरोजगार हैं।

रोजगार के लिए भटक रहे युवा

मेघा टैक्सटाइल्स पार्क बनाने का वादा किया गया था लेकिन रतलाम सड़कें और पानी की उपलब्धता न होने के कारण इस प्लांट को रतलाम को ना देते हुए धार को दे दिया गया। इसमें 20000 लोगों को रोजगार मिलना था। अब रतलाम की युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं।

विधायक जी का Report Card: नीमच विधानसभा सीट पर 2003 से BJP काबिज, बंगला बगीचा, रोजगार-स्वास्थ्य की समस्या, इस बार चुनाव में क्या है जनता की राय

कुल मतदाताओं की संख्या

रतलाम नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मदाताओं की संख्या 2 लाख 10 हजार 197 हैं। जिसमें पुरुष वोटर 1 लाख 5 हजार 111, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 82, थर्ड जेंडर की संख्या 4 है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus