राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भूमिपूजन चल ही रहा था कि संकल्प लेने की बारी आ गई। अग्रिम पंक्ति में बैठे प्रदेश के मुखिया ने जेब में हाथ ही डाला था कि पीछे से उनके हाथ में 500 का नोट पकड़ा दिया गया। विधि-विधान के साथ भूमिपूजन संपन्न हुआ और स्थान छोड़ने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जेब से पर्स निकाला और 500 रुपए का नोट पूर्व प्रोटेम स्पीकर और वर्तमान विधायक रामेश्वर शर्मा के हाथ में थमा दिया।

यह वाक्या सोमवार को विधायक विश्राम गृह के भूमिपूजन के दौरान हुआ। मंच के सामने चल रहे कैमरों में ये तस्वीरें कैद हो गईं। सीएम डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भूमिपूजन के लिए पूजन में बैठे थे। संकल्प की बारी आई तो सीएम जेब से पर्स निकालते उससे पहले ही पीछे की पंक्ति में बैठे रामेश्वर शर्मा ने उनके हाथ में 500 का नोट थमा दिया।

ये भी पढ़ें: नवीन विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन: CM डॉ मोहन-विधानसभा अध्यक्ष ने रखी आधारशिला, ऐसे होंगे विधायकों के फ्लैट

रामेश्वर शर्मा ने दिए 500 के नोट

सीएम थोड़ा मुस्कुराए और विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई। भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री ने पंडितजी को प्रणाम किया और मुड़ते ही जेब से पर्स निकाला। पर्स से 500 का नोट निकाला और पास में खड़े रामेश्वर शर्मा के हाथ में थमा दिया। पैसे वापस लेने पर रामेश्वर शर्मा थोड़ा झिझके, लेकिन मुस्कुराते हुए सीएम ने उन्हें नोट थमा ही दिया।

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते से एमपी विधानसभा मानसून सत्र: स्पीकर नरेंद्र तोमर बोले- पक्ष-विपक्ष मिलकर करेंगे चर्चा, सरकार की ओर से आए कानूनों पर होगा विचार-विमर्श

पूजन के बाद सीएम ने पर्स से पैसे निकालते हुए

इस दौरान वहां मौजूद सभी कैमरे सीएम के आसपास केंद्रित थे। ऐसे में यह तस्वीरें स्क्रीन पर चलती रहीं। इस घटनाक्रम के बाद हुए भाषण में मुख्यमंत्री ने सनातन परंपरा का निर्वहन करने की बात पर जोर दिया। अतिथियों के जाने के बाद कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के व्यवहार की काफी देर तक चर्चा होती रही।

रामेश्वर शर्मा के मना करने पर भी मुख्यमंत्री ने 500 का नोट थमा दिया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H