कुमार इंदर, जबलपुर। विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) को मेयर काउंसिल में जगह ना मिलने का मामला कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ाने वाला बन गया है। संजय यादव के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena)भी उतर आए हैं। इससे जबलपुर कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है। बगावत को देखते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने जबलपुर के चारों विधायकों को भोपाल तलब किया है। 25 तारीख की होने वाली बैठक के पहले ही कमलनाथ ने सभी विधायकों को बुलाया है। कमलनाथ के बुलावे पर कांग्रेस विधायक संजय यादव मंगलवार देर रात ओवर नाइट एक्सप्रेस से भोपाल पहुंच गए हैं। कमलनाथ चारों विधायको से भोपाल स्थित अपने बंगले में अलग से चर्चा करेंगे।
बता दें कि मेयर काउंसिल में जगह ना मिलने से एमएलए विधायक संजय यादव नाराज हैं।संजय यादव के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी उतर आए हैं। वहीं नाराजी के बाद भी संजय यादव को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मानने की कोशिश नहीं करने पर जबलपुर कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है।
इसे देखते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जबलपुर के चारों कांग्रेस विधायक भोपाल तलब किया है। कमलनाथ चारों विधायको से भोपाल स्थित अपने बंगले में अलग से चर्चा करेंगे। 25 तारीख की होने वाली बैठक के पहले ही कमलनाथ ने सभी विधायकों को बुलाया है। कमलनाथ संजय यादव से चर्चा कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक