कुमार इंदर, जबलपुर। विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) को मेयर काउंसिल में जगह ना मिलने का मामला कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ाने वाला बन गया है। संजय यादव के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena)भी उतर आए हैं। इससे जबलपुर कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है। बगावत को देखते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने जबलपुर के चारों विधायकों को भोपाल तलब किया है। 25 तारीख की होने वाली बैठक के पहले ही कमलनाथ ने सभी विधायकों को बुलाया है। कमलनाथ के बुलावे पर कांग्रेस विधायक संजय यादव मंगलवार देर रात ओवर नाइट एक्सप्रेस से भोपाल पहुंच गए हैं। कमलनाथ चारों विधायको से भोपाल स्थित अपने बंगले में अलग से चर्चा करेंगे।

SI Viral Video: एसआई ने थाने में फरियादी महिला को दी ऐसी गंदी-गंदी गालियां कि सुनकर आपको भी आ जाए शर्म, विरोध करने पर बोला- धारा-353 लगाकर जेल भेज दूंगा

बता दें कि मेयर काउंसिल में जगह ना मिलने से एमएलए विधायक संजय यादव नाराज हैं।संजय यादव के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी उतर आए हैं। वहीं नाराजी के बाद भी संजय यादव को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मानने की कोशिश नहीं करने पर जबलपुर कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है।

MP Crime News: टीकमगढ़ में नाबालिग ने लगाई फांसी, सागर में घर में आग लगने से वृद्ध महिला की जलकर मौत, इधर सागर में पुरानी रंजिश महिला की गला घोंटकर हत्या

इसे देखते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जबलपुर के चारों कांग्रेस विधायक भोपाल तलब किया है। कमलनाथ चारों विधायको से भोपाल स्थित अपने बंगले में अलग से चर्चा करेंगे। 25 तारीख की होने वाली बैठक के पहले ही कमलनाथ ने सभी विधायकों को बुलाया है। कमलनाथ संजय यादव से चर्चा कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे।

एमपी के लिए राहत वाली खबरः बारिश के रेड अलर्ट जोन से बाहर हुआ एमपी, कई संभागों में हल्की बौछारें पड़ेगी, इधर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर से सीएम ने की बात, हालात की ली जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus