मुकेश सेन/ दिनेश शर्मा/न्यामुद्दीन अली, टीकमगढ़/ सागर/अनूपपुर। MP Crime News: टीकमगढ़ में नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सागर में घर में आग लगने से वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। महिला किराए के मकान में रहती थी। सुबह ग्रामीणों ने उसके घर से धुआं निकलता देखा। उसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इधर सागर में पुरानी रंजिश महिला की गला घोंटकर हत्या कर गई। पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में हत्या के राज से पर्दा हटाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

SI Viral Video: एसआई ने थाने में फरियादी महिला को दी ऐसी गंदी-गंदी गालियां कि सुनकर आपको भी आ जाए शर्म, विरोध करने पर बोला- धारा-353 लगाकर जेल भेज दूंगा

टीकमगढ़ में कारणों के चलते 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले में पुलिस ने मर्ग कर लिया है। मामला बडागांव थाना क्षेत्र के भैंसवारी गांव की है। यहां पिछले एक दो दिनों के अंदर दो लोग खुदकुशी कर चुके हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।

एमपी के लिए राहत वाली खबरः बारिश के रेड अलर्ट जोन से बाहर हुआ एमपी, कई संभागों में हल्की बौछारें पड़ेगी, इधर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर से सीएम ने की बात, हालात की ली जानकारी

सागर जिले में मकरोनिया थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ में किराए के मकान में रह रही वृद्धा की जलकर मौत हो गई। बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने वृद्धा के कमरे से धुआं निकलता देखाष। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। आगजनी में कमरे में मौजूद 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह जागे त ने बताया कि शंकरगढ़ में आटा चक्की के पास किराए के मकान में रहने वाली 70 वर्षीय कल्लू बाई पति पन्नालाल रात में अपने कमरे में सोई हुई थी। सुबह करीब 6 बजे आसपास के लोगों ने उसके कमरे से धुआं निकलता देखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में कमरे में मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं कमरे में सो रही वृद्धा कल्लू बाई की मौत भी हो गई है। मौके पर स्पेशल टीम को रवाना किया गया है। फिलहाल आगजनी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उच्च शिक्षा विभाग की नई पहलः ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे एमपी के 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 विश्वविद्यालय, दुर्लभ पुस्तकें भी डिजिटल फॉर्मेट में मिलेंगी

कोयला बिनने गई महिला की मौत की गुत्थी पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया

अनुपपर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में महिला का गला घोंटकर मौत के घाट उतार देने की गुत्थी चचाई पुलिस ने चंद घंटे के सुलझाकर कर हत्या के आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । दरअसल पड़ोस में रहने वाले नंन्हेलाल बैगा को इस बात कों लेकर संदेह था कि उसकी पत्नी को भगाने में लल्ली बाई का हाथ है। इसी रंजिश के चलते रेल्वे ट्रैक पर कोयला बिनने गई लल्लू बाई को मौका पाकर जीआई तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

दरअसल चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर में रेलवे फाटक के पास खुटवा देवरी की रहने वाली लिलिया बाई बैगा रेलवे ट्रैक के बीच मृत अवस्था में पड़ा मिला था। मृतिका के गले में चोट के निशान है। मामले की जानकारी लगते ही चचाई पुलिस मौके पर पहुच घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पचा चला कि नन्हेलाल बैगा निवासी ग्राम खुटवा देवरी मृतिका से आपसी रंजिश रखता था। इसके बाद पुलिस टीम ने नन्हेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नन्हेलाल बैगा ने बताया गया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी को मृतिका ने भगाया है। इसी रंजिश के कारण वह जीआई तार से मृतिका का गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया था। पुलिस की गठित विशेष टीम ने आरोपी को विवेकनगर से गिरफ्तार किया गया।

MP में आर्थिक तंगी की वजह से खत्म हुआ एक परिवार ! लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था युवक, पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाकर कर ली आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus