अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार। गुदड़ी के लाल शब्द आपने सुना होगा, लेकिन इसे हकीकत में साकार पलारी ब्लॉक के ग्राम अमेरा की होनहार बिटिया अनामिका पटेल ने साकार किया है. बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में NEET क्वालिफाई कर राजनांदगांव मेडिकल कालेज के लिए चयनित हुई हैं. इस उपलब्धि पर विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने स्कूल परिवार के साथ सम्मान किया.

अमेरा स्थित SJDM हायर सेकंडरी स्कूल में एक गरिमामय समारोह में विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सम्मानित करने के साथ 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही आगे भी हमेशा मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान अनामिका पटेल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 12वीं करने के बाद मोबाइल में यू ट्यूब के माध्यम से NEET की तैयारी करती थी.

इसे भी पढ़ें : Railway News: क्या रेलवे के रिटायर्ड GM और इस अधिकारी के पास कुली को देने पैसा नहीं? या मुफ्त की आदत पड़ गई है ?

उसने बताया कि पिछले एक साल से NEET की तैयारी कर रही थी. रोज 8 से 10 घण्टे पढ़ाई करने में बीतता था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से कभी कोचिंग वगैरह नहीं कर पाई. स्कूल के प्राचार्य पांडे सर मदद किया करते थे.

बता दे कि अनामिका पटेल ग्राम अमेरा के बेहद ही सामान्य परिवार से आती है. इनकी मां दूसरों के घर में खाना बनाने जाती है, और पिता की छोटी सी मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है, जिससे मुश्किल से परिवार का खर्च चलता है. अनामिका को उसकी सफलता पर बधाई देने के लिए स्कूल के तमाम शिक्षकों के अलावा गांव के लोग, सहेलियां, ग्राम सरपंच सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने अनामिका को उसकी सफलता और गांव का रोशन करने के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें : लाल आंतक की शर्मनाक करतूतः बेकसूर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, दहशतगर्दों ने शव को बीच सड़क फेक छोड़ा नक्सल पर्चा…