हेमंत शर्मा,इंदौर। कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा करण मोरवाल फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर जमानत लेकर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस आज सुबह गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन अब करण मोरवाल ने खुद को सरेंडर करने की बात कह रहा है. पुलिस गिरफ्तारी गलत तरीके से बता रही है. उसने गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एमजी रोड थाना पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद जिला कोर्ट में पेश करने के लिए मोरवाल को लेकर पहुंची है.

विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल ने बीजेपी पर आरोप भी कई आरोप लगाया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी राजनीति कर रही है. कांग्रेसियों को चुन-चुन कर परेशान किया जा रहा है. क्योंकि मैं कांग्रेस परिवार से हूं. इसलिए मेरे ऊपर बलात्कार और धोखाधड़ी का प्रकरण गलत तरीके से दर्ज हुआ. मुझे फंसा गया है. झूठे षड्यंत्र में 420 का भी मामला गलत है. मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय मिलेगा.

विधायक का रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार: फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिए जमानत लेकर चल रहा था फरार, पुलिस ने घोषित किया था 5 हजार का इनाम

जानकारी के मुताबिक एमजी रोड पुलिस ने सुबह एमजी रोड थाना क्षेत्र से ही करण मोरवाल को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेश करने के मामले में करण मोरवाल के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके खिलाफ 376 का मामला पहले से ही दर्ज है. एमजी रोड पुलिस ने करण मोरवाल पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.

MP पुलिस का दावत-ए-छापा: स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर दबिश देने पहुंची थी पुलिस की टीम, फिर बैठकर कोल्डड्रिंक और नाश्ता करने लगे, VIDEO हुआ वायरल

विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल ने अग्रिम जमानत के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाया था. बड़नगर के शासकीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट होने का हवाला देते हुए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किया था. पुलिस जांच में अग्रिम जमानत के लिए लगाए गए दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे. इसके साथ ही आने वाले दिनों में करण मोरवाल के बडनगर के मकान की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए मोरवाल के मकान पर नोटिस चस्पा किया जा चुका है.

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus