रायपुर। आज सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. जिसमें शामिल होने के लिए निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा अलग ही अंदाज में पहुंचे. सरकार के विरोध को प्रदर्शित करने वाला कुर्ता उन्होंने पहना. इस कुर्ते में नारे लिखे हुए थे, जिसमें कुछ मांगें रखी गई हैं.

कुर्ते में लिखा है- ‘किसान मजदूर करे पुकार, हमको बचाए देश की सरकार’. साथ ही धान का समर्थन मूल्य 2100 रु/क्विंटल करने, 5 साल के लिए 300 रु/क्विंटल धान का बोनस देने, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी और हाथी द्वारा नुकसान करने पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा देने की मांग लिखी हुई है.

बता दें कि सरकार ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. जिसमें किसानों को बोनस देने के लिए 2100 करोड़ रुपए के दूसरे अनुपूरक बजट को पेश किया गया. इससे छत्तीसगढ़ के 13 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

वहीं आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही पूर्व भाजपा विधायक अमोल सिंह सलाम के निधन पर सीएम डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने श्रंद्धाजलि दी. सदन ने 2 मिनट का मौन रखा.