पी. रंजनदास, बीजापुर. छत्तीसगढ़ में गांव, गरीब, किसानों और गोपालकों की समृद्धि को भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं.गरीब और कृषि श्रमिकों सहित ग्रामीणों के अतिरिक्त आमदनी का जरिया बने गोधन न्याय योजना का विरोध कर भाजपाई अपने सामंतवादी चरित्र को एक बार फिर प्रमाणित कर रहे हैं. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में विगत साढ़े तीन साल में 10624 गोठान बनाए हैं, जिनमें से 5709 गोठान अब स्वावलंबी बन चुके हैं. ये बातें बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कही है.

विधायक मंडावी ने कहा, भाजपा नेता ये बताएं कि भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कितने वादे पूरे किए हैं. योजना के अंतर्गत कोई भी राशि का भुगतान नगद रूप में नहीं होता है. प्रत्येक 15 दिन में हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि का अंतरण होता है, पूरी पारदर्शिता है. उन्होंने आगे कहा कि 15 साल रमन राज के कुशासन में भाजपा नेताओ द्वारा संचालित फर्जी गौशालाओं को हर साल करोड़ों का अनुदान लगातार दिया जाता था, जहां अनुदान गटक कर चारा-पानी के बिना गायें मार दी जाती थी. सेठ फूलचंद गौशाला, शगुन गौशाला, मयूरी गौशाला जैसे अनेकों उदाहरण हैं.

मंडावी ने कहा, 15 साल भाजपा के कुशासन में गांव की घास जमीन, चारागाह की जमीन भू माफियाओं के साथ मिलीभगत करके भाजपाई हड़प लिए. कभी औषधि खेती, कभी रतनजोत तो कभी उद्योग लगाने का सपना दिखाकर चारागाह भूमि पर कब्जा करने वाले भाजपाइयों को गोठानों के लिए संरक्षित जमीन पर झांकने व आपत्ति करने का नैतिक अधिकार नहीं है.

कितने लोगों को दिए जर्सी गाय, भाजपाई बताएं : मंडावी

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रत्येक आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय देने का वादा 2003 में किया था. 15 साल सरकार में रहे, भाजपाइयों द्वारा एक भी गाय किसी को दी गई हो तो बताएं ? भाजपा और उसके नेताओं के पास जनहित के मुद्दे नहीं है और भाजपा नेता मीडिया में बने रहने के लिए दिनभर झूठ और मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ने में लगे रहते हैं. प्रदेश की जनता भाजपा के कथनी और करनी को अच्छी तरह जानती और समझती है. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने जितने वादे किए थे लगभग सभी वादे पूरे हुए हैं.

भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया : विधायक

विधायक विक्रम ने कहा, भाजपा नेता यह बतायें कि 2003 से लेकर 2018 तक लगातार पंद्रह सालों तक सत्ता में रहते भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कितने वादे पूरे किए हैं. क्या डॉ. रमन सिंह और भाजपा की सरकार ने 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गायें आदिवासियों को दिया है ? क्या भाजपा ने किसानों को धान का बोनस 300 रुपए प्रति क्विंटल दिया है ? ऐसे अनेक वादे कर भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है.