नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम बेहद दिलचस्प हो गया है. अब वहां सरकार बनाने के लिए विधायकों की जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कुछ विधायक एक-दूसरे के संपर्क में हैं. आज बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई से मुलाकात की. मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि अब उन्हें राज्यपाल के फैसले का इंतज़ार है. वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली पहुंचगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इस मुलाकात में कर्नाटक में किस तरह से सरकार बनेगी, इसकी रणनीति तय की जाएगी.
इधर भाजपा कह रही है कि कांग्रेस के 7 लिंगायत विधायक उनके संपर्क में हैं, तो वहीं कांग्रेस कह रही है कि भाजपा के भी 6 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.
बता दें कि कल कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही गठबंधन द्वारा सरकार बनाने पर मुख्यमंत्री भी जेडीएस का ही होगा. देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री होंगे.
वहीं जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन का प्रश्न ही नहीं उठता है. इधर कांग्रेस के 3 MLA के बाद अब JDS के 2 विधायक भी लापता हो गए हैं. जेडीएस की विधायक दल की बैठक से राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नादागौड़ा नहीं पहुंचे. कुल मिलाकर कर्नाटक में विधायकों की जोड़-तोड़ चरम पर पहुंच गई है.