राकेश चतुर्वेदी,गुना। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात गुना विधानसभा सीट की.

बीजेपी का गढ़ है गुना विधानसभा

गुना विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यहां से गोपीलाल जाटव बीजेपी विधायक हैं. ये विधानसभा बीजेपी का गढ़ है, लेकिन जिला मुख्यालय गुना विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया थमा सा नजर आ रहा है. शहर के बाशिंदों की दो दशक पुरानी रिंग रोड की मांग ही पूरी नहीं हो सकी है, तो जिला मुख्यालय को पिछले पंद्रह साल से मेडिकल काॅलेज और कृषि काॅलेज की दरकार है. विकास की मांग की ये खानापूर्ति सिर्फ शासन को प्रस्ताव भेजने तक सीमित है.

विधायक जी का Report Card: डिंडोरी विधानसभा में ओमकार की जीत की हैट्रिक, इस बार कांग्रेसी ही बिगाड़ेंगे खेल! BJP के पास मजबूत कैंडिडेट नहीं, क्षेत्र में मुद्दे अनेक

गुना विधानसभा का इतिहास

वैसे तो गोपीलाल जाटव 6 बार के विधायक हैं, लेकिन गुना विधानसभा से जाटव पहली बार विधायक चुने गए हैं. जाटव इससे पहले अशोकनगर और राढ़ौरा से चार बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में जाटव राज्यमंत्री रह चुके हैं. 2013 में बीजेपी प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य 81 हजार 444 वोटों के साथ विधायक चुने गए थे. कांग्रेस के नीरज निगम को 36 हजार 333 वोट मिले थे. 2008 में निदर्लीय प्रत्याशी राजेंद्र सलूजा विधायक चुने गए. 2003 में बीजेपी के कन्हैयालाल अग्रवाल विधायक चुने गए.

विधायक जी का Report Card: डबरा विधानसभा कांग्रेस की सीट, लेकिन MLA दिख रहे कमजोर, जानिए समीकरण, परेशानियां और दावेदार ?

33 हजार 667 वोट के अंतर से जीते थे गोपीलाल

2018 में गोपीलाल जाटव बीजेपी विधायक चुने गए हैं. 2018 के चुनाव में गोपीलाल जाटव 33 हजार 667 वोट के अंतर से जीते थे. गोपीलाल जाटव को कुल 84 हजार 149 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश अहिरवार को 50 हजार 482 वोट मिले थे. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के अनुसार उन्होंने क्षेत्र में कई काम किए हैं.

बीजेपी के दावेदार

  • वर्तमान विधायक गोपीलाल जाटव
  • बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज निगम
  • पूर्व विधायक पन्ना लाल शाक्य
  • अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुनील मालवीय
  • वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश अहिरवार

कांग्रेस के दावेदार

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैयाराम अहिरवार
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिओम खटीक
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरू खटीक

विधायक जी का Report Card: अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा, यहां बीजेपी-कांग्रेस नहीं सिंधिया समर्थक की जीत का है ट्रेंड, बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा

गुना विधानसभा के हालात

  • शहरी इलाकों में सड़कों की हालत अच्छी है, लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कों के हाल बेहाल हैं.
  • किराए के भवन में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र.
  • गुना शहर में जाटव ने 50 यात्री प्रतिक्षालय बना दिए हैं. जिन इलाकों में बसें नहीं चलतीं, वहां भी यात्री प्रतिक्षालय बना दिए गए हैं.

ये हैं प्रमुख मांग

  • जिला मुख्यालय में मेडिकल काॅलेज और कृषि महाविद्यालय खोला जाए.
  • गुना को संभाग बनाया जाए, गुना नगर पालिका को नगर निगम बनाया जाए.
  • विधानसभा के पगारा और बरखेड़ाहाट में काॅलेज खोले जाए.

विधायक जी का Report Card: महाराजपुर विधानसभा से हैं MP के सबसे कम उम्र के MLA, जानिए वादों पर कितने खरे उतरे ?

गुना विधानसभा में कितने मतदाता

गुना विधानसभा में 2 लाख 27 हजार 154 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 18 हजार 009, महिला मतदाता एक लाख 9 हजार 145 है. गुना विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र हैं.

बीजेपी में टिकट बदलाव के आसार

बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के अनुसार उन्होंने क्षेत्र में कई काम किए हैं. गुना में इस बार टिकट बदलाव के आसार साफ नजर आ रहे हैं. विधायक भी मान कर चल रहे हैं कि किसी नए दावेदार को टिकट मिलना तय है. विधायक के कामकाज को लेकर जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली हैं.

विधायक जी का Report Card: थांदला विधानसभा में कांग्रेस ने 8 बार लहराया परचम, फिर भी विकास अधूरा, क्षेत्र में नजर नहीं आते MLA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus