शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में आदिवासी युवक को गोली मारने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। सिंगरौली की घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा है।

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि-भाजपा के विधायक का लड़का आदिवासी को गोली मार रहा है और @BJP4MP की सरकार उसको गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रही है? यदि और कोई होता तो @ChouhanShivraj घड़ियाली आंसू बहाने लगते।

शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना

इसी तरह पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा कि- मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल है। मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में

मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें। आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं।

हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

बता दें कि बीती रात बीजेपी विधायक के पुत्र ने विवेकानंद वैश्य ने गोली चलाई है। इस गोली चालन से आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार घायल हुआ है। उसके हाथ में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मोरवा थाना पुलिस ने विधायक के बेटे पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus