चंडीगढ़। पंजाब के विधायकों जल्द ही झटका लगने वाला है. अब उन्हें अपनी जेब से ही इनकम टैक्स भरना होगा. सीएम भगवंत मान सोमवार को इसकी घोषण कर सकते हैं. दरअसल कांग्रेस के सत्ता में रहते समय पंजाब सरकार विधायकों का टैक्स भरती थी. कुल 117 में से 93 विधायकों का आयकर पंजाब सरकार भर रही थी. सरकार ने 4 साल में पौने 3 करोड़ इनकम टैक्स भरा था. जानने योग्य बात ये भी है कि इन विधायकों में आम आदमी पार्टी के भी विधायक शामिल थे.

जानकारी के मुताबिक जिन विधायकों का आयकर सरकारी खजाने से भरा जाता रहा, उनमें पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस प्रधान रहे नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल रहा. इतना ही नहीं पंजाब में अब सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के भी 15 विधायकों के नाम इसमें शामिल रहे. इनमें से कुछ दूसरी बार भी विधायक बनकर आए हैं. इनमें कुलतार सधवां अब विधानसभा स्पीकर और गुरमीत मीत हेयर मंत्री बन चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : कई राज्य के किसान जाएंगे लखीमपुर खीरी, आंदोलन में खोए अपने साथी को दिलाएंगे न्याय, BKU ने किया ऐलान

अमरिंदर अपनी जेब से भरते थे टैक्स

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कुछ नेता अपना इनकम टैक्स खुद भरते रहे हैं. इनमें उस वक्त विधानसभा में विपक्ष के नेता और मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल चीमा, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, बलवीर सिंह, ब्रह्म मोहिंदरा, गुरप्रीत कांगड़, भारत भूषण आशु, विधायक सिमरजीत बैंस और बलविंदर बैंस, कुलजीत नागरा समेत 24 विधायक शामिल थे.