लखनऊ. भाजपा ने यूपी विधान परिषद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी कर दी है. इसमें वीआरएस लेकर राजनीति में आए पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को सूचना दी गई कि केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश होने वाले आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए जिन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.

बीजेपी ने जिन चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमे, स्वतंत्र देव, डॉ. दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और अरविंद कुमार शर्मा शामिल है.

बता दें की पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा  कल ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के साथ ही ये अटकले लगाई जा रही थी की उनको विधान परिषद का चुनाव लड़ाया जा सकता है. और आज बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.