कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालिय़र में चोरों के हौंसले बुलंद है। शहर के नामी प्राइवेट अस्पताल में चोरी का मामला सामने आया है। चोर निजी अस्पताल में अटेंडर बनकर घुस आया। उसके बाद मरीज़ के परिजन का I-Phone और 30 हज़ार रुपए ले उड़ा। चोर की हरकत अस्पताल में लगे ससीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला कम्पू थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

नाबालिग को रात भर बंधक बनाकर रेपः दुष्कर्म करने वाला लड़का भी नाबालिग, शादी में दोनों की हुई थी दोस्ती, आरोपी की गर्लफ्रेंड ने वारदात में दिया साथ

वहीं दूसरा मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र का है। ग्वालियर में किराना कारोबारी को लालच महंगा पड़ गया। यहां ठग ने सस्ते दाम पर चीनी बेचने का झांसा देकर व्यापारी से 5 हजार रुपए ठग कर फरार हो गया। सस्ती शक्कर बेचने के नाम पर किराना व्यापारी को 5000 रुपये का चूना लगा ठग फरार हो गया।

घूसखोर एमपी पुलिसः सड़क हादसे की रिपोर्ट लिखने के लिए ASI ने मांगी ₹1000 की रिश्वत, 200 रुपए पर फाइनल हुई बात, VIDEO वायरल, इधर पन्ना में शराबी ने पुलिसकर्मी का सिर फोड़ा

शातिर ठग ने ₹18 प्रति किलो के हिसाब से 50 किलो सस्ती शक्कर किराना कारोबारी को बेचने का झांसा दिया था। झांसे में किराना कारोबारी आ गया। एडवांस के तौर पर व्यापारी ने ठग को 5 हजार रुपए भी दे दिए। रुपए लेने के बाद ठग पाकर फरार हो गया। इसके बाद किराना व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

सावधान! अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर, यहां गोलगप्पे खाने के शौक ने 70-80 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus