दिनेश शर्मा,सागर। आपने इससे पहले भी मोबाइल ब्लास्ट की खबरों के बारे में सुना होगा. कब क्या हो जाए कोई भरोसा नहीं है. ऐसे ही मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने का मामला सागर जिले से आया है. जहां 8 साल की बच्ची मोबाइल के बैटरी के साथ खेल रही थी, उसी वक्त अचानक से बैटरी ब्लास्ट हो गया. बच्ची गंभीर रुप ये घायल हुई है, अस्पताल में भर्ती है.

सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत गेहलपुर में सोमवार सुबह सीताराम धानक की 8 साल की लड़की सरोज मोबाइल की बैटरी से खेल रही थी, तभी अचानक मोबाइल का बैटरी ब्लास्ट हो गया और सरोज गंभीर रूप से घायल हो गई. लहूलुहान हालत में परिजन तुरंत सरोज को लेकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सागर रेफर किया गया.

Also Read – VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, 45 फिट तक घसीटता रहा यात्री, देखें फिर कैसे बची जान

बच्ची सागर की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बैटरी में ब्लास्ट होने से सरोज के हाथ, पेट और सीना बुरी तरह से झुलस गए हैं. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में सरोज का का इलाज जारी है. मोबाइल बैटरी कौन से कंपनी का था ये जानकारी नहीं हो पाई है.

इसे भी देखे – अमरनाथ हादसे का LIVE VIDEO: दर्शन कर वापस लौट रहे MP के भक्तों ने बनाया वीडियो, बताया कैसे बची उनकी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus